110 वे उर्स का आगाज़, उतारा गया कलश शरीफ़।

राजगढ़ - दरग़ाह हज़रत बाबा बदख्शानी रहमतुल्लाह अलैह पर दस मार्च से होने वाले 110 वे सालाना उर्स का शुभारंभ आज कलश की रसुमात के साथ हो गया।
दरग़ाह मुतवल्ली श्री मुश्ताक़ अली रिज़्वी की रहबरी व दरग़ाह प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री मो. शफ़ीक़ खान, की रहनुमाई में आज 23-02-2024 (बाद नमाज़ जुमा) को दरग़ाह के गुम्बद से कलश शरीफ़ उतारा गया।
कलश की रसुमात के मौके पर दरग़ाह प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर श्री सैयद मुहम्मद अली, श्री मुश्ताक़ हाशमी, श्री अशरफ़ गोरी, श्री आक़िब खान, श्री सैयद आबिद अली, श्री शाक़िर अली, श्री तालिब रिज़्वी, श्री शकील खान, श्री इमरान अली, श्री आसिफ़ खान, श्री अब्दुल रज़्ज़ाक़ नियाज़ी,श्री हकीम नियाज़ी, श्री मुश्ताक़ हाशमी, श्री अज़हान अली, ज़ीशान हाशमी सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठजन मौजूद थे।
25 फरवरी को बाद नमाज़ ज़ोहर तीन बजे कलश शरीफ़ पेश किया जाएगा।
दरग़ाह प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री मो. शफ़ीक़ खान, गामा मामू द्वारा उर्स से सम्बंधित समस्त कार्यक्रमों से अवगत कराया गया व जानकारी देते हुए श्री शफ़ीक़ खान ने कहा कि दस मार्च 2024 से प्रारंभ होने वाले समस्त कार्यक्रमों की जानकारी से जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया तथा जिला प्रशासन से भी इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपील की गई है।