* राजगढ़ जिले के सारंगपुर में किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री गौतम टेटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के रूप में परम सम्माननीय श्री परमपूज्य भागवत आचार्य गोविंद भारद्वाज जी एवं विशेष स्थिति के रूप में समय जगत के प्रधान संपादक श्री अशोक त्रिपाठी एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संभाग सहसंयोजक श्री राकेश सक्सेना कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा सत्यम ने की कार्यक्रम सारंगपुर तहसील इकाई के ऊर्जावान तहसील अध्यक्ष सुशील व्यास एवं महामंत्री विपुल सक्सेना के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर सारंगपुर में किया गया इस अवसर पर राजगढ़ जिले के साहित्यकारों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला पदाधिकारी तहसील पदाधिकारी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम तीन छात्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र में अतिथि  उद्भोदान द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता का  एवं उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक पूज्य मोहन भागवत जी के पाथेय  के मुख्य अंशु को साहित्य परिषद के भोपाल संभाग के सहसंयोजक राकेश सक्सेना ने रखें। कार्यक्रम में उपस्थित  साहित्यकारों का सम्मान किया गया एवं नरसिंहगढ़ के साहित्यकार केपी मानव की पुस्तक का विमोचन भी किया गया अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश सत्यम ने तीसरे सत्र कवि सम्मेलन का संचालन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गौतम टेटवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्यकार का दायित्व होता है कि वह अपनी सभ्यता संस्कृति और देश को भटकना ना दे साहित्यकारों को निष्पक्ष रूप से अपना कार्य  करना चाहिए मुख्य वक्ता परम पूज्य गोविंद भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में साहित्यकारों को अपनी कलम की सुचिता का विशेष ध्यान रखना चाहिए साहित्यकार विकट परिस्थिति को भी सामान्य स्थिति में बदल सकता है उनकी कलम में बहुत ताकत होती है मन मस्तिष्क को एकाग्रचित कर किसी भी विषय को रचता है तभी वह विषय पाठको तक पहुंचता है एवं उन विषयों पर परिवार समाज देश अनुसरण कर कार्य योजना बनाता है। कई लोगो को मार्गदर्शन का कार्य करता है।इस अवसर सरस्वती वंदना  कवि नरेंद्र सक्सेना निर्दोष ने की कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष सुशील व्यास ने किया। कार्यक्रम में मनचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया माननीय मंत्री गौतम टेटवाल का सम्मान तलेन नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भारत सिंह यादव शिशु मंदिर के आचार्य प्रमोद भार्गव ने किया मुख्य वक्ता पूज्य गोविंद भारद्वाज का सम्मान भोपाल संभाग के संयोजक राकेश सक्सेना एवं जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा तहसील अध्यक्ष सुशील व्यास ने किया विशेष अतिथि अशोक त्रिपाठी का सम्मान नरसिंह गढ़ तहसील अध्यक्ष हरि सिंह परिहार राजेश व्यास तहसील महामंत्री  शैलेंद्र मेवाडा राजेंद्र खत्री ने किया भोपाल संभाग के सहसंयोजक राकेश सक्सेना का सम्मान जिला उपाध्यक्ष कमल क्रांति जिला सचिव अशोक सक्सेना सुदीप सोलंकी ने किया जिला अध्यक्ष राजेश सत्यम का सम्मान तहसील पदाधिकारी बद्री बामनिया बृजमोहन नारोलिया  ने किया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को रुचिकर भोजन भी कराया गया उपस्थित साहित्यकारों का मंच से सम्मान प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र आइडेंटी कार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजगढ़ जिले  हरिसिंह परिहार पतंग राजेश व्यास साहिद सैफी लक्ष्मण सिंह के पी मानव कपिल सिवहरे अशोक सक्सेना सुनील सरगम शेलेंद मेवाडा अरुण आजाद राजेंद्र खत्री सुनील वैस्णव कमल क्रांति महेश त्रिवेदी हनुमान तिवारी राजेंद्र माथुर नरसिंहगढ़ जीरापुर ब्यावर पचोर सारंगपुर राजगढ़ खिलचीपुर तहसील के साहित्यकार एवं परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर तहसील मीडिया प्रभारी ने आभार व्यक्त किया ।