बीजासन माता के दरबार मे होने वाले यज्ञ के निमित्त बेठक कल।

संडावता। नवरात्री मे माँ बीजासन के भव्य दरबार मे होने वाले तृतीय , 108कुंडीय शतचण्डी महायज्ञ एवं श्री राम कथा के सफल आयोजन के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे प्रगति संस्थान माँ बीजासन के दरबार मे यज्ञ समिति की बैठक रखी गयी है। बैठक मे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल एवं सांसद रोड़मल नागर के मार्गदर्शन मे यज्ञ समिति भैंसवा माता के ट्रस्टी पंडा परिवार एवं श्रद्धालुजन महायज्ञ के लिये कार्ययोजना को मुर्तरूप देते हुए विभिन्न समितियों का गठन यज्ञ का प्रचार प्रसार प्रधान कुंड सहित अन्य कुंडो की बोलिया सुरक्षा व्यवस्था साथ मंजिला यज्ञ शाला की मरम्मत श्री राम कथा का पांडाल भोजन बिजली पार्किंग सहित अन्य विषयो पर चर्चा कर समितियों का गठन करेंगे। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया की 9 अप्रेल से लेकर 17 अप्रेल तक चैत्र की नवरात्री मे क्षेत्रवासीयो के सहयोग से मन्दिर निर्माण के निमित्त तीसरा 108 शतकुंडिय महायज्ञ एवं श्री राम कथा के साथ ही नो दिनों तक सामाजिक चेतना लाने के लिये अनेक आयोजन किये जायेगे। यज्ञ को पंडित संजय कृष्ण व्यास एवं पंडित इंद्रजीत पाराशर यज्ञ आचार्य के नेतृत्व मे यजमान जन अन्य ब्राह्मणो के मार्गदर्शन मे आहुतिया देंगे। श्री राम कथा का वाचन पंडित श्री श्यामस्वरुप जी मनावत नागेश्वरधाम उज्जेन वाले प्रतिदिन दोपहर मे करेंगे। ग्राम आचार्य श्याम पाठक ग्राम देवताओ की पूजन करवाते हुए यज्ञ मे अपनी भूमिका निभायेंगे। सांसद रोड़मल नागर ने कहा की हमे अपनी जड़ से मजबूती से जुड़ने के लिये माँ भगवती की स्वप्रेरणा से माँ के प्रांगण मे अनेक कल्प के माध्यम से कार्य कर रहे है। यज्ञ को निमित्त बनाते हुए माँ का भव्य दरबार आम जन के खरे पसीने की कमाई से 21करोड़ रुपये के लगभग खर्च कर सजाया जा रहा है जिसमे क्षेत्र सहित दूर दूर के भक्तो का सहयोग मिल रहा है। क्षेत्रवासीयो के अथक प्रयास से यह तृतीय यज्ञ एवं राम कथा का भी सफल आयोजन होगा।