राजगढ 12 मार्च, 2024

प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने मंगलवार को जिला मुख्‍यालय पर 40 करोड की लागत से निर्माणाधीन 200 बिस्‍तर वाले जिला अस्‍पताल भवन एवं 256 करोड की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने दोनों भवनों का कार्य गुणवत्‍ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि अगले शैक्षणिक सत्र (2025) से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ हो सके। इस दौरान राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ श्री मोहन शर्मा सहित आयुक्‍त उच्‍च्‍ चिकित्‍सा शिक्षा श्री तरूण पिथौडे व कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित मौजूद थे। 

जिला चिकित्‍सालय भवन के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही निर्माणाधीन विभिन्‍न वार्डों का निरीक्षण कर भवन निर्माण की व्‍यवस्‍थाएं मरीजों की सुविधाओं के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि शिशुओं के वार्ड की उत्‍कृष्‍ट व्‍यवस्‍थाएं की जाए। जिला अस्‍पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए रेन बसेरा का निर्माण करने के भी श्री शुक्‍ल द्वारा निर्देश दिए गए। 

256 करोड रूपये की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के कार्य की प्रगति का भी उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल द्वारा मुआयना किया गया। उन्‍होंने इस भवन का भी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। ताकि अगले वर्ष 2025 से कॉलेज में छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। उन्‍होंने आयुक्‍त चिकित्‍सा शिक्षा श्री पिथौडे से कहा कि भवन निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए एवं वस्‍तुस्थिति से उन्‍हें अवगत कराया जाए। 

 

मोहनपुरा सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना की प्रेशराइज्‍ड कंट्रोल सिंचाई प्रणाली का किया अवलोकन

उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने अपने भ्रमण के दौरान‍ जिले की मोहनपुरा सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना के पंप हाउस पहुंचकर यहां से संचालित प्रेशराइज्‍ड कंट्रोल सिंचाई प्रणाली का भी अवलोकन किया एवं उसकी बारीकियों से अवगत हुए। 

उप मुख्‍यमंत्री के भ्रमण के दौरान जिला भाजपा अध्‍यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।