शिक्षिका ,,ममता गुप्ता,, की अनूठी पहल, गर्मी में ठंडे पानी के लिए भेंट किया ,,वाटर कूलर,,* होकम प्रजापति मंडावर

*
राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भैंसाना में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती ममता गुप्ता द्वारा पिछले माह विद्यालय में आयोजित बच्चों के विदाई समारोह कार्यकम में अपनी ओर से घोषणा की गई थी,की विद्यालय में मेरी ओर 21 हज़ार रूपये की राशि विद्यालय के बच्चों के लिए वाटर कूलर लगवाने हेतु घोषणा की गई थी,जिसके चलते नवीन सत्र 3 अप्रैल को शिक्षिका श्रीमती ममता गुप्ता ने अपनी ओर से विद्यालय में वाटर कूलर भेंट किया किया हैं,आपको बता दे की अब विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों को ठंडा और शुद्ध पानी मिलेगा,इधर शिक्षिका ममता गुप्ता की इस अनूठी पहल पर संकुल प्राचार्य रामचंद्र यादव और समस्त शिक्षक ओर शिक्षिकाओं के साथ ग्रामीणों ओर विधार्थीयो ने बधाई दी और आभार प्रकट करते मैडम के उज्वल भविष्य की कामनाएं की,