ओमप्रकाश शर्मा नागर ब्राहमण परिशद के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त।

संडावता मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केदार रावल ने नागर ब्राह्मण परिषद की गतिविधियो के सुचारु संचालन मे सहयोग करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज उत्थान मे महती भूमिका निभाने के लिये ओमप्रकाश शर्मा, भोपाल वाले को परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। ओमप्रकाश शर्मा लम्बे समय से परिषद मे अन्य पदों पर रहते हुए समाज जन की शिक्षा , स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए सामाजिक गतिविधियो मे अपनी भूमिका निभाते आ रहे है एवं 22 सालों से दिग्विजय के निजी सचिव के रूप मे लगातार सेवा देते हुए समाजजन के चंहुमुखी विकास मे लगे हुए है।