*
मप्र राज्य सेलिंग अकादमी के प्लेयर्स अजय यादव ने शिलांग से 20 में आयोजित नेशनल सेलिंग टूनमिंट में सिल्वर मेडल जीता हैं साथ ही 50 हज़ार रुपए के चैक अजय यादव का सम्मान भी किया गया,आपको बता दे की राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम नुन्याहेड़ी निवासी शिक्षक रामबाबू यादव का पुत्र हैं अजय यादव,जो की भोपाल के अकादमी का खिलाड़ी हैं, वही अजय यादव को सिल्वर मेडल जीतने ओर 50 हज़ार रुपए के चैक प्राप्त होने पर राजगढ जिले के सभी अधिकारियों एवं समाज बंधुओ के साथ सभी मित्रो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामनाएं की।