जिला न्यायालय राजगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 25 मई को

राजगढ़
बदलते मौसम, दैनिक जीवन शैली, खानपान, अत्यधिक व्यस्तता और परिवर्तित पर्यावरण एवं पर्यावरण के दुष्प्रभावों से अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के उद्देश्य से प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजीव कर्महे के सुझाव एवं निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 25 मई, 2024 को प्रातः 10.30 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में जिला चिकित्सालय राजगढ़ के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायेंगे।
शिविर का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजीव कर्महे के मुख्य आतिथ्य तथा सचिव श्री योगीराज पांडे के समन्वय से किया जाएगा।