राजगढ 27 जून, 2024

  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाविद्यालय परिसर नवीन भवन ब्‍यावरा में आयोजित किया गया। जिसमें युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 9 कम्पनियों ने भाग लिया 300 से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया और 262 का कंपनियों द्वारा प्रारंभिक चयन तथा 202 बेरोजगारों क़ो कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गए।

इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियां - चेक मेट सर्विसेस गुजरात, ओसवाल डेमिन पीलू खेड़ी, कृष्णान बायोटेक, मधुमिलन ब्‍यावरा, आईईईएसए एजेंसी गुना, प्रशांति एजुकेशन एंड वेल फेयर-उज्जैन, आईएलएफए स गैल गुना, नालंदा एजुकेशन सोसाइटी इंदौर, एलआईसी ब्यावरा सहित अन्य कंपनियों द्वारा 262 युवाओं क़ो निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए। साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा 202 क़ो ऑफर लेटर प्रदाय किये जाएगा।

प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को आयोजित रोजगार मेला में निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के समन्वय से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय  महाविद्यालय ब्‍यावरा प्राचार्य श्री आर.के. गुप्ता व प्राध्यापक श्री ए.के. भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा।