प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजगढ़ में हुआ गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन
राजगढ 22 जुलाई, 2024
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षाविदों भी शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार पं. राधा रमण त्रिपाठी, प्रमुख शिक्षाविद सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं पूर्व डाइट प्राचार्य श्री ए.के. शर्मा, सेवानिवृत्त समाजसेवी एवं शिक्षक श्री उमराव सिंह लाखनोद, सेवानिवृत्त वाणिज्य विभाग के डॉ. एल.सी. गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि साहित्यकार श्री त्रिपाठी द्वारा साहित्यिक प्रेरणा के माध्यम से गुरु पूर्णिमा के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन का किया गया। गुरु पूर्णिमा के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व का रेखांकन सहायक प्राध्यापक श्री मोहन पुरी द्वारा किया गया तथा भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु शिष्य परंपरा के मूल्यों को सहायक प्राध्यापक डॉ. सुभाष कुमार दांगी द्वारा उजागर किया गया।
शिक्षा में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता एवं गुरु की भूमिका पर विचार सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनीता साहू द्वारा रखे गए। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विद्वानों के व्याख्यान के साथ-साथ विद्यार्थियों की सहभागिता भी रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गुरु वंदना, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। डॉ. सोहन शर्मा, डॉ. राजमल नागर, श्रीमती प्रियंका गौर, डॉ. सरफराज आलम ने अपने-अपने व्याख्यानों से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।