*
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में नई शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर सोमवार को शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 28 जुलाई तक चलेगा। पहले  दिन टीचिंग लर्निंग मैटीरियल मेला आयोजित किया गया व दूसरे दिन  एफएलएन (FLN) दिवस मनाया गया । प्राचार्य रोमा  सांखला ने  अभिभावको की उपस्थिति  में टीएलएम मेला का उद्घाटन किया  तथा नई शिक्षा नीति के लाभ और इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने शिक्षको  द्वारा बनाए शिक्षण सामग्रियों की सराहना भी की गई ।प्रधानाध्यापक राजेश चौधरी ने बताया कि  नई शिक्षा नीति  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देती है ।  साथ ही उन्होंने अभिभावकों  को शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया।उन्होंने शिक्षा सप्ताह की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला I इस अवसर पर शिक्षक अमन गुप्ता,अजय मीणा ,प्रिया मीणा,कनिष्का, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।