मोटर साइकिल चोरों से चोरी की 5 मोटर साइकिलें कीमती 2,50,000 रुपये की जप्त -*
-
ब्यावरा
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल चोरो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में श्रीमान एसडीओपी महोदय ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरों की धरपकड़ हेतु सघनता से चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त की हैं।
दिनांक 21.07.2024 को फरियादी भगवान सिंह गुर्जर निवासी मोरीखो थाना मलावर ने रिपोर्ट किया कि उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP39MQ1506 को कोई अज्ञात चोर बस स्टैंड ब्यावरा से चोरी कर ले गया था जिसकी तलाश के काफी प्रयास किए गए परंतु कोई जानकारी नहीं मिली है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 452/24 धारा 379 IPC का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अंजनीलाल रोड पर मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है, सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से बिना नंबर की HF delux मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसको चेचिस नंबर व इंजन नंबर से सर्च करने पर उपरोक्त मोटरसाइकिल थाना ब्यावरा शहर के अपराध क्रमांक 452/24 धारा 379 IPC का मशरुका होना पाया गया। दोनों आरोपियों को थाने लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर तीन मोटरसाइकिल इंदौर तरफ से एवं एक मोटरसाइकिल शाजापुर तरफ से चुराना बताया । आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार चार अन्य मोटरसाइकिल सहित कुल 5 मोटरसाइकिल कीमती 2.5 लाख रुपए की जप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, उनि. देवेंद्र सिंह राजपूत, प्रआर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक 38 पिंकल बंसल, आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी, आरक्षक 209 बलवीर मीणा आर. 873 प्रधुम्न अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा ।