*
जीरापुर (सं.):-पेंशनर संघ तहसील शाखा द्वारा पेंशनरों की मांगों के समर्थन में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। 
       मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल एवं राजगढ़ के आव्हान पर स्थानीय पेंशनर संघ शाखा के पेंशनरों ने पेंशनर भवन में एक बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पारित करके विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार आर पी सिंह को दिया। 
                   जिसमें पेंशनरों ने उल्लेख किया कि चार परसेंट महंगाई भत्ता स्वीकृत करने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की धारा 49 समाप्त करने स्वामी बीमा योजना लागू करने सातवें वेतनमान का एरिया देने समस्त शिक्षकों को अवकाश नगदी कारण सहित विभिन्न 9 सूत्री मांगे राखी 
सन कट तहसील अध्यक्ष मोहनलाल पुष्पद ने कहा कि लंबित मांगे होने के कारण प्रदेश के 5 लाख पेंशनरों में असंतोष व्याप्त हैं मांगों के शीघ्र निराकरण नहीं होने पर पेंशनर्स संघ अपना विरोध प्रकट करता है।
                   ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मोहनलाल हिंडोनिया, दिनेश नागर ,रमेश चंद चौरसिया, चुन्नीलाल कुशवाहा, सुरेश भावसार, जगदीश गुप्ता, मोहनसिंह जमींदार ,के. वाल ,देवीलाल चौहान, मांगीलाल अहिरवार,ओमप्रकाश गुप्ता, हरिसिंह , पंडित श्यामसुंदर शर्मा ,प्रभुलाल व्यास ,सुरेंद्र गुप्ता, हीरालाल वर्मा, कैलाश नारायण तिवारी सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।