*
जीरापुर (सं.):-आकांक्षी भारत सरकार की योजना के तहत जनपद पंचायत सभागार में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण/मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग जनों के प्रमाण-पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। 
      जहां पर आयोजन की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोविल एवं स्वास्थ्य विभाग के मनोरोक चिकित्सक डॉ राजेंद्र बैरागी जय प्रकाश हॉस्पिटल भोपाल की उपस्थिति में कुल 133 दिव्यांग को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे ।
      इस मोके पर 208 मरीजों का परीक्षण किया गया इनमें से 133 पात्र दिव्यांग जनों का चयन हुआ जिन्हें प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।
       परीक्षण में मानसिक रूप 88, अस्थिबाधित 13 , दृष्टि बाधित 19, श्रवण बाधित 15 ,इस प्रकार कुल 133 दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र बनाए जाने के योग्य पाए गए। 
*शिविर के दौरान दो व्यक्ति द्वारा 181 पर शिकायत दर्ज कराई*
             शिविर में लगभग 4:00 बजे दो व्यक्ति जो दिव्यांग जनों की क्षेणी में आते हैं उनके परिजनों के साथ पहुंचे लेकिन इनका परीक्षण नहीं हो पाया ऐसे में उन दोनों व्यक्तियों द्वारा 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई। 
      शिकायतकर्ता दिव्यांग एक मोड़ी गांव तथा दूसरा पिपलिया कुलमी से आए हुए थे जिन्हें शिविर के बारे में उचित जानकारी नहीं होने के कारण राजगढ़ चले गए थे।
     जिन्हें राजगढ़ से जीरापुर शिविर की जानकारी मिली तो वह जनपद परिसर स्थित शिविर में पहुंचे जहां पर डॉक्टरों की टीम चली जाने के कारण इनका परीक्षण नहीं हो पाया।
     जब परीक्षण नहीं हो पाया तो उनके द्वारा 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन मौके पर उपस्थित स्थानीय चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा समझाइए देकर बताया कि 3 माह बाद होने वाले शिविर कि आपको समय पर सूचना दे दी जाएगी आप उपस्थित हो जाना ताकि आपका परीक्षण हो जायेगा।             शिविर में प्रमुख रूप से जिला टीकाकरण अधिकारी डा.एलजी भगोरिया, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर सुनील चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , डीपीएम सुनील नामदेव , खंड पंचायत अधिकारी इंदरसिंह चौहान,बीपीएम सुरेश पटेल ,नाक कान गला विशेषज्ञ डां मुकेश कुमार तिवारी, अस्थि रोगी डॉ प्रदीप माथुर ,नेत्र रोग डॉ निशा गौर सहित स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद के कर्मचारी मौजूद रहे।