*

*मध्यप्रदेश सरकार ने भले ही ग्रामीण दीदियों को लखपति दीदी नाम भले ही दे दिया हैं ,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में दीदीयो की क्या स्थिति हैं,*

ये धरातल पर पहुंच कर देखी जा सकती हैं,दीदी मजदूरी कर जेसे तेसे अपने परिवार का पालन कर रही हैं,और कही दी दी आज भी शासन की योजना का लाभ लेने के लिए दर दर चक्कर काट रही हैं लेकिन आजीविका योजना का लाभ नही मिला हैं किसी को कुछ दिन मिला हैं तो वो जिम्मेदार अधिकारी से तंग आकर योजना से हट चुकी हैं
ऐसा एक गांव का मामला नही हैं ऐसा नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कई गांव हैं,जिसमे महिलाएं आज भी योजनाओं से कोसो दूर हे,आज हम बात कर रह हैं राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में संचालित आजीविका मिशन की,आपको बता दे की नरसिंहगढ़ में संचालित आजीविका मिशन के ब्लॉक सहायक प्रबंधक आनंद शिखा मौर्य से परेशान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा को लिखित शिकायत पत्र देकर ,आनंद शिखा मौर्य पर कई गंभीर आरोप लगाया हैं और इस मिशन से हटाने की मांग भी की गई,आपको बता दे की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया की ब्लॉक सहायक प्रबंधक आनंद शिखा मौर्य 
 समूह के खाते में शासन से आनी वाली राशि से 50 प्रतिशत कमीशन मांगती हैं  ,साथ ही ऐसे कई गंभीर आरोप लगाया हैं,इधर परेशान ग्रामीण क्षेत्र की महिला जो की ग्राम  काछीपुरा, बडोदिया तालाब, श्यामपुरा, रामगढ़, शंकरपुरा,मंडावर एवं अन्य कई गाँव की महिलाएं प्रताड़ित हैं,आपको बता दे की स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन, बैंक सखी का कार्य करने वाली महिलाए की शिकायत है कि अजीविका मिशन नरसिहगढ में पदस्थ सहायक ब्लाक प्रबंधक द्वारा महिलाओं से पैसों की मांग की जाती है ,कि तुम्हारे खाते में पैसे आये उनमें से मुझे भी देना होगें एंव कई कार्य है जिनमें उक्त आननशिखा मोर्य द्वारा परेशान किया जाता है एवं हमे धमकाया जाता है कि तुमने बी जे.पी. को वोट क्यो दिया इसकी सजा तुम्हे भुगतनी होगी। 
हम सभी को धमकाया जा रहा है कि यदि तुमने पैसे नहीं दिये तो तुम्हारे खाते में पैसे नहीं आयेगे। हमसे कहा गया कि यदि तुम ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानांतरण करवाओगे परन्तु मेरी पहुँच उपर तक है मैं अपना स्थानांतरण रूकवा सकती हूँ इस प्रकार हम सभी समूह की महिलाओ को परेशान किया जा रहा है।

इनका कहना हैं
ये जो आरोप लगाया जा रहा हैं वो गलत हैं मेने किसी से कोई पैसे की मांग नही की ओर न ही आज तक किसी को किसी काम के लिए दबाव डाला हैं,ये जो आरोप लगाया हैं गलत हैं,में हमेशा ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही हैं और कई गांवो में महिलाओं को बहुत लाभ मिला हैं और अच्छा काम कर रही हैं,।।

आनंद शिखा मौर्य 
आजीविका मिशन
ब्लॉक सहायक प्रबंधक नरसिंहगढ़