पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाब करने के लिए निर्देशित किया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  ब्यावरा  श्रीमती नेहा गौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा गोविन्द सिंह मीना की टीम द्वारा अपहृत की गई नाबालिग बालिका को अथक प्रयास के बाद दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 18/06/2024 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष 10 माह है को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिस पर से थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 141/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

थाना देहात ब्यावरा  पुलिस टीम द्वारा इस पर लगातार काम किया जा रहा था देहात ब्यावरा पुलिस टीम के लगातार प्रयासों द्वारा दिनांक 26/07/24 को पीड़िता एवं अपहर्त बालिका को दस्तयाव कर वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यावरा में पेश किया गया ।

नाबालिग बालिका की पतारसी कर दस्तयाव करने में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा श्री गोविन्द सिंह मीना ,उनि बी एल मवासे ,प्र आर गजराज , महिला आर. आयशा , सैनिक गायत्री आर. हेमंत भार्गव की एवं सायवर सेल से आऱ 326 हितेश आऱ अंतिम की विशेष एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।