तलेन


मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी गोवंश की दुर्दशा बद से बदतर है सरकार के बजट में करोड़ों रुपए मंजूर होने के बाद भी भूखी प्यासी दर-दर भटक रही है रोड पर चौराहा पर मुख्य भीड़भाड़ वाले बाजार में झुंड के झुंड बैठे रहते हैं आए दिन निकलने वाले वाहनों की चपेट में आने से मौत हो रही है निस्वार्थ भाव से गौ सेवक द्वारा दुर्घटना मैं घायल गायों का  इलाज करते है गोवंश के झुंड के झुंड बीच रोड पर खड़े होने के कारण वाहनों की चपेट में आने से गोवंश की मृत्यु होती है घायल होती है वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार होते हैं गौशालाएं शोपीस बनी हुई है गोवंश के नाम चरनोई की भूमि कई एकड़ है परंतु उस पर लोगों ने कब्जा कर रखा है  सरकार के आदेश कागज में सीमट कर रह जाते हैं  मध्य प्रदेश को भाजपा का गढ़ बनाने में गोवंश का भी योगदान है उनके नाम से हिंदू संगठनों गौ सेवकों  द्वारा वोट दिए गए परंतु उनके दाना पानी आशियाना कागज पर सिमटकर  रह गया गोवंश को दाना पानी आशियाना देने में शिवराज सरकार नाकाम रही 20 वर्षों से अधिक समय से भाजपा सरकार होने के बाद भी गोवंश की दुर्दशा नहीं सुधर पा रही है मोहन सरकार पर विश्वास है कि गोवंश  की पीड़ा समझेंगे कागज पर दुर्दशा नहीं सुधरेगा आदेश पर शक्ति करना होगा उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले में पांचो विधायक भाजपा के  सांसद भाजपा के उसके बाद भी राजगढ़ जिले में गोवंश की दुर्दशा बद से बत्तर ऐसा नहीं है कि विधायकों को गोवंश की दुर्दशा की जानकारी नहीं है परंतु उनको वोटरों से मतलब है विधायकों द्वारा जन समस्याओं के लिए मीटिंग भी की जाती है परंतु समस्याओं पर अमल नहीं होता है लंबे लंबे भाषण देने साफा फूल माला ताली बजवाने से समस्या हल नहीं होती मीटिंग में अधिकांश भ्रष्ट सरपंच सचिव दलाल होते हैं हालांकि वास्तविक जमीनी कार्यकर्ता भी होते हैं जो समस्या बताते हैं