जिला न्यायालय राजगढ़ में प्रधान जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
राजगढ 01 अगस्त, 2024
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार व पंच-ज योजना के क्रियान्वयन हेतु 15 अगस्त, 2024 तक संचालित होने वाले वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान अंतर्गत आज गुरूवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव आपटे की अध्यक्षता में तथा समस्त जिला एवं व्यवहार न्यायाधीशगण सहित सचिव के विशेष आतिथ्य तथा अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, अन्य अधिवक्ता तथा पैरालीगल वालेंटियर्स तथा अग्रोहा टोलवेज प्रा.लि. राजगढ़ के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर, राजगढ़ में कुल 35 पौधें रोपित किये गये।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आपटे द्वारा उपस्थित समस्तजन को पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पौधे रोपित करने प्रोत्साहित किया गया। अभियान अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अशोक, पारस पीपल, जामुन, नीम, पीपल आदि बड़े साईज के पौधे भविष्य में पर्यावरण को संरक्षण को दृष्टिगत रोपित किये गये। उक्त समस्त पौधों को उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी ऑनलाईन निसर्ग एप में भी अपलोड किया गया। निसर्ग एप म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। जिसके माध्यम से रोपित किये गये पौधे की वृद्वि, देखभाल आदि की निगरानी की जाती है।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ ब्यावरा राजमार्ग स्थित टोल बैरियर अग्रोहा टोलवेज प्रा. लिमि. के समन्वय से किया गया