भोजपुर पुलिस ने अपहृत बालिका को किया दस्तयाब बाद आरोपी को किया गिरफ्तार,*
*
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे *आपरेशन मुस्कान* के तहत पुलिस टीम के प्रयास एवं दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना भोजपुर की पुलिस टीम ने अपह्रता बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है।
दिनांक 26.07.2024 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी 17 साल की नाबालिक लड़की रात में घर से बिना बताये कही चली गई हैं जिसको आसपास रिश्तेदारी में सभी जगह तलाश कर लिया है अभी तक नहीं मिली हैं हमको ऐसा शक है कि मेरी लड़की को मेरे गाँव का बनवारी पिता शिव सिंह तंवर बहला-फुसलाकर अपहरण कर भागा ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भोजपुर में अपराध क्रमांक 159/2024 धारा 137(2)bns का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुये अपह्रत बालिका की दस्तायाबी हेतु थाना प्रभारी भोजपुर को पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था । भोजपुर पुलिस टीम द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास करते हुये तभी मुखवीर द्वारा सूचना मिली की अपह्ता बालिका एवं संदेही आरोपी बनवारी पिता शिव सिंह तंवर उम्र 22 साल राजगढ़ बाईपास ब्यावरा में कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर देखा तो दोनों राजगढ़ बाईपास ब्यावरा में ब्रिज के नीचे खड़े दिखे अपह्त बालिका व बनवारी पिता शिव सिंह तंवर निवासी खाजली थाना भोजपुर के साथ मिली जिसे पूछताछ हेतु मय आरोपी के साथ थाना लेकर आए अपहता को दस्तयाब कर, आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की।
आरोपी का कृत्य धारा 137(2) इजाफा धारा 87, 64,3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी को दिनांक 02.08.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बाद जेल भेजा गया
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भोजपुर निरीक्षक श्री सुनील कुमार केवट, सउनि अशोक कटारिया आर, देवेंद्र आर, नीरज लोधी माहिला आर, प्रिया मीना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।