जीरापुर (जिला राजगढ) *रात्रि के समय नवनिर्मित मकान में घुसकर लोहे की सैंटिंग तरापे चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद करने में मिली सफलता*
राजगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार चोरी के अपराधों की रोकथाम करने हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत भी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों के धरपकड़ करने में लगातार सफलता मिल रही है ।
इसी परिपालन मे थाना प्रभारी जीरापुर एवं उनकी टीम द्वारा मात्र एक दिन मे नकबजनी की घटना घटित करने वाले आरोपियों को पकड़ने एवं उनके कब्जे से चोरी गया मशरुका बरामद करने में सफलता हासिल की है
विदित है कि दिनांक 05.08.2024 को फरियादी अमरलाल पिता मेहताब मालवीय उम्र 50 साल निवासी ग्राम झाड़मऊ थाना जीरापुर ने रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम झाडमऊ रहता हूँ कारीगरी का काम करता हूँ । मैंने ग्राम रुपाहेडा में बापूलाल पिता रतनलाल सौंधिया के मकान बनाने का ठेका ले रखा है जिसमें मैं कारीगरी का काम करता हूँ । मैने मेरी लोहे की 34 सेंटिंग तरापें बापूलाल सौंधिया के नये मकान में रख दिये थे दिनांक 02.08.2024 को मेरी लोहे की 34 सेंटिंग तरापे कीमती करीब 18,000/- रुपये की नहीं मिली कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय मकान में घुसकर मेरी लोहे की 34 सैंटिग तरापे चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 234/24 धारा 331(4), 305(क) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के निर्देशन में टीम बनाकर एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर छानबीन शुरु की तभी विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा ACE लोडिंग वाहन क्रमांक MP39ZB8962 गोवर्धनपुरा जोड के पास सुसनेर रोड हाइवे पर खडी है जिसमें 02 व्यक्ति बैठे है व लोडिंग वाहन में लोहे की सैंटिंग भरी हुई है उक्त सूचना प्राप्त होने पर एक टीम तैयार कर तत्काल रवाना किया गया जो गोवर्धनपुरा जोड के पास सुसनेर रोड हाइवे पर एक टाटा ACE लोडिंग वाहन क्रमांक MP39ZB8962 खड़ी दिखी जिसमें बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम अतीक पिता नबाव फकीर उम्र 23 साल निवासी शनि मंदिर के पास आवास कालोनी जीरापुर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अकील पिता सलीम शाह उम्र 20 साल निवासी खिलचीपुर नाका जीरापुर का होना बताया उक्त संदेहियों से गाडी में रखी लोहे की सैंटिगों के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर अतीक व अकील दोनो ने दिनांक 02/03.08.2024 की दरमियानी रात को लोहे की 34 सैंटिंग रूपाहेडा झाडमऊ जोड से एक नव निर्माणाधीन मकान मे से रात्रि के समय अतीक की गाडी से तरापे चोरी करना बताये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर 34 लोहे की सैंटिंग कीमती 18,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त एक टाटा ACE कंपनी की लोडिंग वाहन क्रमांक MP39ZB8962 कीमती 6,00,000/- रुपये जप्त की गई एवं गिरफ्तारशुदा आरोपियों अतीक व अकील से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आज से करीब दो, ढाई महीने पहले लोहे की सैंटिंग तरापे ग्राम गागोरनी में एक खेत से रोड किनारे अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के प्रकरण में आरोपी प्रदीप निवासी जीरापुर फरार है जिसकी तलाश जारी है आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है ।
नाम गिरफ्तारशुदा आरोपी-
1. अकील पिता सलीम शाह उम्र 20 साल निवासी छापीहेड़ा नाका जीरापुर,
2. अतीक फकीर पिता नबाव फकीर उम्र 23 साल निवासी शनि मंदिर के पास आवास कालोनी जीरापुर
फरार आरोपी –
1. प्रदीप निवासी जीरापुर
जप्त शुदा मसरुका – लोहे के 34 सैंटिंग तरापे कीमती 18,000/- रुपये
एक टाटा ACE कंपनी की लोडिंग वाहन क्रमांक MP39ZB8962 कीमती 6,00,000/- रुपये
कुल मशरुका 6,18,000/- रुपये
नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रदीप गोलिया, सउनि मन्नूलाल, सउनि श्यामलाल धुर्वे, प्रआर. 78 अनिल नायक, आर. 237 गणेश धाकड़, आर. 593 संतोष जाट, सैनिक 36 ईश्वर एवं सायबर सेल राजगढ़ के आर. अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।