विद्यालय की क्वायर टीम द्वारा सामूहिक गीत की स्वरमयी प्रस्तुति दी गई।  विद्यार्थियों द्वारा विभाजन विभीषिका पर एक शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। छात्र नेवान मेवाड़े द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्रा दिव्या दांगी एवं तन्वी गुप्ता की प्रस्तुतियां भी शामिल रही। शिक्षक   श्याम सुंदर मीणा द्वारा देश के लिए वर्तमान संदर्भ में कुछ भी योगदान देकर देशभक्ति जताने की बात अपने भाषण में कही। कार्यवाहक प्राचार्य  एम के गुप्ता द्वारा स्वानुशासन एवं समय का सदुपयोग कर आजादी के महत्व को सिद्ध कर विद्यार्थियों एवं समस्त मौजूद श्रोताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।  कार्यक्रम के  मंच संचालन  श्री बाबू लाल द्वारा  किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेश मीणा, अमित सिंह,  ,  आशा राय , बाबू लाल, योगेश शर्मा , उषा रानी ,श्रीमती राखी, कृष्णपाल सिंह, महिमा रोहित, दीपक नागर, शारदा सेन सुरेश स्वामी मनीष विजयवर्गी, हीरालाल सहित  विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे l