*

 राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम भिलखेड़ी जोड़ से लेकर ताजपुरा गांव मात्र 6 किलो मीटर की सड़क में  विभाग के अधिकारियों की इतनी अनदेखी चल रही हैं की रोड़ तो पूरा खराब होता जा रहा है और बाकी कसर ग्राम पंचायत उदपुरिया में जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पूरी कर दी,
जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर पहले तो किसानों द्वारा रोड पर सड़क की साईड भी नही छोड़ी और बागर लगा दी, और किसानों द्वारा जगह जगह पाइप लगाने के चक्कर में सड़क को हर कई खोद दी गई,और ठीक से मटेरियल भी नही डाला,जिसमे कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,
इधर उदपुरिया और कांकरवाल के बीच जिस सड़क को किसान द्वारा खोदा गया था 
उसमे जुलाई महीने थोड़ी बारिश होने पर पानी भर गया था जिसमे उदपुरिया गांव के भूतपूर्व सरपंच रामेश्वर नागर भी दुर्घटना का शिखार हो गए थे,वही इस घटना में सीने में और पैर में चोंट आई थी,जिन्हे भोपार रेफर किया गया था,वही गांव में भी जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए एक वर्ष पूर्व खोदी गई सड़क आज तक ठीक नही की गई,और लगभग किसी जगह तो आधा फिर तो किसी जगह एक फिट गहराई की नाली खुदी पड़ी हैं  और चार चार फीट चौड़ी खोदी गई,
जिसमे बड़े वाहन चालकों के साथ बाइक चालाक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,
ऐसे में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क विभाग के कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे हैं,