*

राखी से पूर्व शनिवार प्रातः 8 बजे ,जिला जेल राजगढ़ में जेल के सभागृह में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र राजगढ की बहनों ने विचाराधीन बंदियो को राखी बांधी। उन्हें अपने प्रवचन के माध्यम से जीवन में हुई गलती का एहसास कर आने वाले समय में सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी ने  बुराइयों से छुटकारा पाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि श्रीमद् भगवतगीता के अनुसार आत्मा अपना ही मित्र और अपना ही शत्रु है। इसीलिए हमे अच्छे कर्मों द्वारा पुण्य का खाता जमा करना है। ब्रह्माकुमारी सुमित्रा दीदी  ने अनिश्चितता के दौर में स्वयं की रक्षा के लिए मन को शांत और तन को व्यसनों से मुक्त रखने के लिए परमपिता परमात्मा शिव द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग के माध्यम से शक्तियां प्राप्त करने की प्रेरणा दी । बिके सुरेखा दीदी ने सभी से बुराईयां एवं व्यसन छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई। जिला जेल उप अधीक्षक श्री राकेश मोहन उपाध्याय ने बहनों का आभार किया एवं सभी बंदी भाई बहनों को  जीवन से बुराइयां त्याग नियमों व मर्यादा का पालन करने की हिदायत थी। अंत में सभी बंदी भाई बहनों को परमात्मा शिव की राखी बांधी एवं सभी का मुख मीठा कराया । राखी बांधने के पश्चात बंदी भाई बहनों से खर्ची के रूप में कोई एक दुर्गुण छोड़ने का संकल्प कराया।
प्रभारी जेल अधीक्षक, उपजेलर सहित जेल स्टाफ के समस्त कर्मचारीयो को राखी बांध ईश्वरी सौगात प्रदान की गई ।