कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई
राजगढ 26 अगस्त, 2024
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमावार को जिला मुख्यालय पर संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कक्ष की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बाढ नियंत्रण में संधारित पंजी को व्यवस्थित करने, यहां साफ सफाई तथा कमर्चारियों की नियमित उपस्थित के र्निदेश दिए।
कक्ष में एयर कंडीशनर बंद मिलने एवं अन्य अव्यवस्थाओं के कारण लोक सेवा प्रबंधक का पंद्रह दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। यहां तैनात तीन लिपकीय कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उन्हें एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस भी दिया गया । कर्मचारियों की कक्ष में डयूटी लगाने वाले लिपिक श्री पवन विजयवर्गीय को भी उचित ड्यूटी नहीं लगाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं 24 घण्टे दुरूस्त रहें एवं समय समय पर आवश्यक सूचना का आदान प्रदान वरिष्ठ अधिकारियों को किया जाए। यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर के कर्मचारियों से भी कक्ष का जीवंत संपर्क रहे।