नरसिंहगढ़ ब्लॉक बना जिले में सिरमौर* *भैंसाना संकुल केंद्र प्रथम तो कुरावर संकुल दूसरे स्थान पर आया* *संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर
**
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा 3 वर्ष के अंतराल से नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है ।
इस आयोजन में सत्र 23-24 में मध्य प्रदेश पांचवें स्थान पर है ।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नरसिंहगढ़ ब्लॉक में नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी ब्लॉक के सभी विद्यालयों में कराई जा रही है ।
तैयारी का कार्य ऑनलाइन भी स्विफ्ट चैट प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सभी कक्षाओं में कराया जा रहा है ।
30 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह में नरसिंहगढ़ संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान पर तथा 31 तारीख को आरंभ हुए सप्ताह में नरसिंहगढ़ का संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान बरकरार है इसमें पहले दिन में संकुल केंद्र भैंसाना प्रथम स्थान पर एवं कुरावर दूसरे स्थान पर रहा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार विद्यालय में दो पीरियड नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लग रहे है।
ओलंपियाड की बुक से एवं पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के माध्यम से तैयारी कराई जा रही है ।
टेस्ट लिए जा रहे हैं जनपद शिक्षा केंद्र समन्वयक सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि हमारे यहां सभी क्लस्टर में बैठक का आयोजन करके शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रत्येक संस्था के प्रभारी को दी जा चुकी है एवं प्राइवेट विद्यालय की मीटिंग का भी आयोजन किया जा चुका है ।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर ब्लॉक में प्राथमिकता पर कार्य चल रहा है साथ साथ यू डाइस एंट्री, पुस्तक एंट्री, ओलंपियाड, आदि गतिविधियों में भी नरसिंहगढ़ विकासखंड जिले में अग्रणी है ।
हमारा लक्ष्य ब्लॉक को प्रदेश में अग्रणी सूची में लाना है ।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के ब्लॉक प्रभारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि नरसिंहगढ़ विकासखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ।
सभी शिक्षक व्यवस्थित रूप में कार्य कर रहे हैं ।
सीख कि गुल्लक प्रश्नोत्तरी में भी जिले में नरसिंहगढ़ का ब्लॉक के शिक्षकों के भागीदारी 39.4% के साथ चैट पर होने वाले साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी में हम प्रथम स्थान पर चल रहे हैं ।
विकास खण्ड के शिक्षकों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप हम भविष्य में भी प्रथम आने का प्रयास करेंगे ।
नरसिंहगढ़ का नाम व स्थान प्रदेश की अग्रणी तहसीलों की सूची में लाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।