————————————————
है । अभियान में यातायात पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज एंव कोचिंग सेंटर इत्यादि में जाकर विद्यार्थियों को सुरक्षित वाहन चलाने के नियम बताने के साथ-साथ वाहन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जानकारी दी जा रही है ।

*स्वामी विवेकानंद स्कूल राजगढ़, सी.एम.राईज स्कूल ब्यावरा एंव सत्यमेव डिफेंस एकेडमी ब्यावरा के लगभग 600 विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई*
यातायात जागरूकता अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा लगातार स्कूल एवं अन्य संस्थाओं में जाकर यातायात नियम की जानकारी दीजिए दी जा रही है एवं साथ में यातायात नियमों को पालन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है यातायात पुलिस द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल राजगढ़ में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को यातायात से संबंधित जानकारी दी गई एवं उन्हें पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों से यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए एंव सही उत्तर देने वाले बच्चों को यातायात पुलिस की ओर से प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट स्वरूप पेन भेंट किए गए एवं सी.एम.राइस स्कूल ब्यावरा के बच्चों को भी विस्तृत रूप से यातायात नियमों को पालन करने के लिए जानकारी दी गई एवं समझाया गया कि जो विद्यार्थी 18 वर्ष से कम आयु के हैं उन्हें किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की पात्रता नहीं है और 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को लाइसेंस बनवाने के लिए भी समझाइए दी गई ।
अभियान में ब्यावरा स्थित सत्यमेव डिफेंस एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं को भी सड़क में चलने के नियमों से अवगत कराया और साथ में बताया गया कि हाईवे पर मोटरसाइकिल चलाते समय यातायात के किस प्रकार की बातों का ध्यान रखना चाहिए l

*गुड सेमरिटन योजना* 
अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में उपचार हेतु दाखिल किया जाता है जिसके कारण घायल व्यक्ति की जान बच जाती है तो बचाने वाले व्यक्ति को शासन द्वारा  मदद के लिए प्रोत्साहन स्वरूप ₹5000 राशि से प्रस्कृत किया जाता है । लोगों को यह भी बताया गया कि की इस योजना के संबंध में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से भी को भी अवगत कराऐ ताकि किसी अंजन घायल व्यक्ति की समय पर उपचार कराया जा सके और उसकी जान बचा सकें l

*हिट एंड रन 2022 प्रतिकर योजना*
 अभियान के दौरान लोगों को हिट एंड रन से संबंधित दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया और साथ में यह भी बताया गया कि हिट एंड रन के मामलों में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को सहायता राशि के स्वरूप में 2 लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ₹50000 राशि सरकार द्वारा मदद स्वरूप  जाती है l

*यातायात पुलिस राजगढ़ सदैव राजगढ़ की जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है l*