समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन,स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, गौशाला प्रबंधन नियमित समीक्षा का स्थाई एजेन्डा होगा
राजगढ 05 सितम्बर, 2024
प्रत्येक सोमावार को आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक में अब सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल प्रदाय, स्वच्छता एवं गौशाला प्रबंधन जैसे एजेन्डें स्थायी समीक्षा के बिन्दु होंगे।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा इस सबध में आदेश जारी समय-सीमा की बैठक में प्रत्येक सप्ताह सी.एम. हेल्पलाईन में विभागवार जिले का प्रतिशत की जानकारी, सीएम हेल्पलाईन में विभागवार संतुष्टि के प्रतिशत की जानकारी, सीएम हेल्पलाईन में 5 से 7 चिन्हित शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा, 50 दिवस से अधिक शिकायतों में जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य में प्रगति कम है उनकी समीक्षा, लोक सेवा गारंटी, समय-सीमा बाह्य प्रकरणों की जानकारी, जिला स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त प्रथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नियमित रूप संचालन की कार्यवाही, जिले में सड़क दुर्घटना से होने वाले प्रकरण/कृषक कल्याण तथा आर.बी.सी. प्रकरणों की समीक्षा, शिक्षा विभाग अन्तर्गत शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/छात्रावासों का नियमित रूप से संचालन एवं शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति की जानकारी, जिले में जलप्रदाय एवं स्वच्छता के संबंध में समीक्षा, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण एवं विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पदों की रोस्टरवार जानकारी की समीक्षा, जिले में शासकीय/शासकीय जर्जर भवनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा, बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी योजनाओं की जानकारी की समीक्षा, राजस्व अभियान के संबंध में समीक्षा, ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत अपूर्ण ऑगनवाडी तथा स्कूल भवनों की जानकारी की समीक्षा एवं गौशाला प्रबंधन के संबंध में समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित अद्यतन जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होंगे।