खुशियों की दास्तां एमएसएसई प्रोत्साहन योजना से राजगढ में प्रारंभ हुआ बायोमॉस ब्रिकेटस का निर्माण कृषि अपशिष्ट से हो रहा है औद्योगिक इकाईयों के लिए ईधन का निर्माण
राजगढ 23 सितम्बर, 2024
राजगढ जिले के ग्राम माचलपुर निवासी श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने सरकार की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना से बायोमॉस ब्रिकेटस निर्माण की इकाई प्रारंभ की है। कृषि अपशिष्ट एवं अन्य संसाधनों से औद्योगिक इकाईयों में ईधन की उपलब्धता के लिए बाजार में बायोमॉस ब्रिकेटस की काफी मांग है। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी हितकारी हैं।
स्नातक तक शिक्षित प्रिया ने उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न उद्यमियों से सम्पर्क किया। तत्पश्चात जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर बायोमॉस ब्रिकेटस निर्माण इकाई का चयन किया। प्रिया द्वारा 151.40 लाख का निवेश कर बालाजी इण्डस्ट्रीज के नाम से बायोमॉस ब्रिकेटस निर्माण इकाई स्थापित की गई। जिस पर उनको कुल निवेश का 40 प्रतिशत अनुदान 52.47 लाख रूपये विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया। इस उद्यम से प्रिया लगभग 25 लाख रूपये की आय प्राप्त कर रही हैं। प्रिया स्वंय का उद्योग स्थापित कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी तो हुई ही है। साथ ही 5 से 7 लोगों को अपने उद्यम में रोजगार भी दे रही हैं।