थाना सुठालिया के द्वारा हत्या करने वाले अपराधियो को किया गया गिरफ्तार* *हत्या में इस्तेंमाल किये जाने वाले अवैध हाथियार को किया गया बरामद* पुलिस अधीक्षक राजगढ के द्वारा फरार आरोपीगणो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिये गये
*
है इसी क्रम में थाना सुठालिया की पुलिस टीम ने आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अवैध बंदुक जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राधिका भगत एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रथक – प्रथक दिनाँक को प्रकरण के 08 आरोपीगणो को मय हाथियारो के गिरफ्तारी किया गया जिसमें आरोपी रामप्रसाद मीना से 12 बोर बंदुक को मय कारतुस के साथ जप्त करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त किया गया ।
*धटना का विवरण -* दिनाँक 11/09/24 को फरियादी रमेश पिता मथुरालाल जाति मीना उम्र 58 साल निवासी खूचनी मो. 7067440843 की सूचना पर दिया कि मेरे परिवार का गांव के रामप्रसाद मीना के परिवार से जमीन पास-पास होने के कारण जमीनी बात पर से रंजिश चल रही है। दिनांक 11/09/24 को दोपहर में मेरी पत्नि रुपबति बाई जमीन पर गई थी तो वहां पर उसे रामप्रसाद मीना मिला और मेरी पत्नि से बोला कि तू मेरी जमीन में झाड़ क्यों सरकाती है तो मेरी पत्नि नें उससे कहा तुम्हारी हमारी जमीन में झाड रख रहे हो तो रामप्रसाद नें बोला कि माँ की लवड़ी ज्यादा बोल रही है बोल मत नहीं तो जान से मार दूंगा तो मेरी पत्नि घर आ गई घर पर हमें पूरी बात बताई फिर मैं मेरा भाई मुन्ना सिंह लड़का सरवन, रामप्रसाद को समझाने गये तो हमें कोई नहीं मिला फिर हम हमारे घर पर आ गये और घर के पास में मेरा लड़का सरवन, विनोद , सोनू मेरी पत्नि रुपवति बाई लड़की सरोज एवं मेरा भाई मुन्ना सिंह व सागर सभी बैठे थे बातचीत कर रहे थे कि तभी रामप्रसाद और उसका भतीजा पप्पू ,मिथुन , मांगीलाल , सोनू, पप्पू चौपन वाला, शिवराज , मनोज और सुरेश सभी एक राय होकर आये रामप्रसाद और पप्पू के पास बंदुके थी बाकि सभी के पास लठ्ठ फर्सी थी रामप्रसाद और पप्पू नें अपनी बंदूको से थोड़ी दूर से जान से मार डालने की नियत से हम लोगो पर तीन चार फायर किये तो मेरी पत्नि रुपवति के पेट में गोली लगी खून निकल आया मेरे लड़के सरवन के चेहरे पर छर्रे की लगी खून निकल आया और विनोद के सीने पर भी छर्रे की लगी खून निकल आया तीनो नीचे जमीन पर गिर गये जिसमें रुपवति बाई की मौत हो गई है रिपोर्ट से मामला धारा 103(1),109,191(3),296,351(3) बीएनएस के अर्तगत पजीकरण किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
*गिरफ्तार किये गये आरोपीगणो की जानकारी*
( दिनाँक 14/09/2024 को गिरफ्तार )
1- सोनु उर्फ सुनील पिता हरबगस जाति मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम चौपन कला थाना चाचौडा
2- पप्पु पिता हरबगस जाति मीना उम्र 37 साल निवासी ग्राम चौपन कला थाना चाचौडा
( दिनाँक 16/09/2024 को गिरफ्तार )
3- शिवराज पिता रामसिंह जाति मीना उम्र 50 साल निवासी ग्राम देहरी थाना चाचौडा
( दिनाँक 18/09/2024 को गिरफ्तार )
4- रामप्रसाद पिता रंगलाल जाति मीना उम्र 60 साल निवासी ग्राम खुचनी थाना सुठालिया
( दिनाँक 21/09/2024 को गिरफ्तार )
5- मनोज पिता जयनारायण जाति मीना उम्र 20 साल निवासी ग्राम देहरी थाना चाचौडा
6- सुरेश पिता पिता जयनारायण जाति मीना उम्र 20 साल निवासी ग्राम देहरी थाना चाचौडा
7- मांगीलाल पिता रंगलाल जाति मीना उम्र 65 साल निवासी ग्राम खुचनी थाना सुठालिया
8- मिथुन पिता मांगीलाल जाति मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम खुचनी थाना सुठालिया
( दिनाँक 23/09/2024 को गिरफ्तार )
*फरार आरोपी –* पप्पु मीना नि. खुचनी सुठालिया
*सराहनीय भुमिका -* निरी0 राधिका भगत , उनि कर्मवीरसिंह , उनि प्रवीण जाट , उनि शिवराज मीना , प्रआर 583 सतीश त्यागी , प्रआऱ 687 सूरज चावरिया , प्रआर 620 भगवान सिंह मीना , प्रआर 717 सुरेन्द्र सिंह , प्रआर 505 आशीष दुबे, प्रआर 580 सर्जनसिंह , प्रआर 162 विनोद , प्र. आर. 181 देवेन्द्र मीना , आर 867 सचिन , आर 916 मनमोहनसिंह , आर 1005 बनेसिंह , आर 939 प्रद्युमन मीना , आर 156 रामस्वरुप , आर 259 जितेन्द्र भील , मआर 319 भावना जाटव , सैनिक 196 सुमेरसिंह , सैनिक 258 भानूप्रतापसिंह , की महत्वपुर्ण भुमिका रही