संडावता  राहुल गौड़ । राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक दिनांक 27 सितंबर 2024 को प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से की जावेगी उक्त बैठक के संबंध में कलेक्टर राजगढ़ द्वारा राजगढ़ जिले की 09 तहसीलों के 25 राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक दिनांक 26 सितंबर 2024 को की गई समीक्षा के दौरान उक्त 25 राजस्व न्यायालयों में न्यायालय नायब तहसीलदार संडावता द्वारा सीमांकन प्रकरणों का निराकरण 100 प्रतिशत एवं नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 85 प्रतिशत तथा बंटवारा प्रकरणों का निराकरण 80 प्रतिशत कर जिले में संडावता दूसरे स्थान पर रहा कलेक्टर राजगढ़ द्वारा प्रतिदिन रात्रि 07:00 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक राजस्व अधिकारियों की बैठक वीसी के माध्यम से ली जाकर प्रत्येक राजस्व प्रकरण की समीक्षा तहसीलवार की जा रही है एवं प्रत्येक राजस्व प्रकरण का समय सीमा में निराकरण के निर्देश के साथ प्रत्येक प्रकरण में रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा निगरानी रखी जा रही है

*इनका कहना*
टप्पा-संडावता अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 01 से 22 तक कुल 46 ग्रामों के गणमान्य नागरिकों एवं कृषकों से मेरी अपील है कि अपने आवेदन विधिवत लोक सेवा केंद्र संडावता या एमपी ऑनलाइन सेंटर में जमा कर रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त करें सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जावेगा किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मुझसे प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से 06:00 बजे तक टप्पा- कार्यालय संडावता में अवगत करा सकते हैं शासन के नियमानुसार समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा

सुरेश सिंह नायब तहसीलदार संडावता