जिला जेल राजगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
राजगढ 27 सितम्बर, 2024
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव म. ऑपटे के निर्देशन में एवं सचिव श्री योगीराज पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला जेल राजगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन एवं सजायापता बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत जांच दल प्रभारी के रूप में लेब सुपरवाईजर श्री विष्णु अहिरवार, डॉ. योगेश दांगी, डॉ अनिल कोली, श्री अनिल सक्सेना, श्री अजय प्रजापति द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड सेम्पल लिए तथा मौके पर ही नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। जिसके माध्यम से बंदियों के ब्लड प्रेसर, शुगर, एचआईव्ही, डेंगू, मलेरिया, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, विटामिन डी3 आदि की जांच हेतु सेम्पल लिये गये। जांच परीक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक श्री आर.एम. उपाध्याय द्वारा की गई। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल उपस्थित रहे।
जेल में निरूद्ध बंदियों के उचित प्रतिनिधित्व, उनको मिल रही सुख सुविधा आदि के संबंध में विशेषतः योजनाएं एवं अभियान चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला जेल राजगढ़ में जहां बंदियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही उपजेल सारंगपुर का औचक निरीक्षण जिला न्यायाधीश एवं सचिव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से व्यक्तिसह चर्चा की गई। उनको मिल रही सुख सुविधा की जानकारी ली गई। तैयार हुए भोजन को चख कर पौष्टिकता एवं गुणवत्ता का जायजा लिया गया तथा मौके पर उपस्थित उपजेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।