, बैठक में प्रमुख रूप से मंचासीन श्री सांसद रोडमल नागर, जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र जी शर्मा, राजमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नारायणसिंह जी पंवार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गोतम जी टेटवाल, विधायक श्री मोहन जी शर्मा, विधायक श्री अमरसिंह जी यादव, पूर्व विधायक श्री रघुनन्दन जी शर्मा, पूर्व विधायक श्री पंडीत हरिचरण जी तिवारी, पूर्व विधायक श्री बद्रीलाल जी यादव, पूर्व विधायक श्री पुरसिंह जी पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष जी राजेन्द्र सुराना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मोना जी सुस्तानी, ना.पा. अध्यक्ष श्री विनोद जी साहु, जिला महामंत्री श्री रामचंद्र जी जलालीया, सभी अतिथियों ने पण्डीत दीनदयाल उपाध्याय, डा० श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्वलीत कर समीक्षा बैठक की गई। बैठक के पूर्व वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत गायन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह जी गुर्जर ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुऐ, कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, हमें जो भी दायत्व मिलता है। उसका पालन कार्यकर्ता द्वारा किया जाता है, हमारे कार्यकर्ता हर बुथ प्रत्येक गाँव में जाकर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करे। यहाँ जिला संगठन का जिला माना जाता है, 30 सितम्बर तक पहला चरण पूर्ण हो चुका है. जिसमे जिले में 2 लाख 21 हजार 475 सदस्य अभी तक बनाये गये है। प्रत्येक विधानसभा में जो लक्ष्य दिया गया था। उसमें ब्यावरा विधानसभा में 51 हजार 789, नरसिंहगढ़ विधानसभा में 49 हजार 174, खिलचीपुर विधानसभा में 43 हजार 908, सारंगपुर विधानसभा में 36 हजार 309 एवं राजगढ़ विधानसभी में 40 हजार 295 भाजपा के सदस्य बनायें गये है। जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह जी गुर्जर ने द्वितीय चरण जो 1 अक्टुबर से 15 अक्टुबर चलाया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि पार्टी के पदअधिकारी सभी 1378 बुथों पर प्रत्येक दिन दो घंटे जाकर सदस्यता अभियान को गाँव-गाँव, घर-घर व खेत-खलीयानों में जाकर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण किया जावेंगा। प्रत्येक बुथ पर 400 सदस्य बनाने व प्रत्येक विधानसभा में 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे हर वर्ग जाती के लोगों को जोड़ने का पार्टी ने लक्ष्य रखा है। जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र जी शर्मा ने अभियान कि सम् प्रत्येक मण्डल अध्यक्ष ने जानकारी लेकर आगामी 15 अक्टुबर तक लक्ष्य करने को कहाँ है। श्री शर्मा ने कहाँ कि 5 व 6 अक्टुबर को अनुसूचित जा को 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है, साथ ही महिला मोर्चा को भी सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस हेतु महिला मोर्चा व अनुसूचि महिला मोर्चा कि टीम गठित कि गई है, व कहाँ गया है कि यहाँ टीम मण्ड गठित करें। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, राज्यमंत्री स्वतंत्र नारायणसिंह जी पंवार व राज्यमंत्री श्री गोतम जी टेटवाल द्वारा बैठक पदाधिकारियों से लक्ष्य को पूर्ण करने का अव्हान किया गया हैं। कार्यक्रम राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ बैठक का समापन किया गया है। कान संचालन श्री देविसिंह जी सौंधिया व अभार श्री अमित जी शर्मा ने व्यक्त इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि क सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री आनन्द जी त्रिपाठी जिला मिडिया प्रभारी व श्री जगदीश जी दास जिला सह-मिडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।