*

         राजगढ़ जिले मे  पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक  श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर  में नकबजनी करने वालें आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही करने में मिली सफलता। 

        कस्बा खिलचीपुर में दिनांक 05.03.2024 को फरियादी सरोज कुमार जाटव पिता जगन्नाथ प्रसाद जाटव उम्र 49 साल निवासी गोपी गार्डन के पास बस स्टेण्ड खिलचीपुर ने रिपोर्ट किया की मैं दिनांक 02.03.24 की शाम करीबन 6 बजे अपने ऊपर वाले घर के कमरो मे ताला लगाकर गुना मे अपने रिश्तेदार के यहां शादी मे चला गया था मेरी पत्नि  मुझसे एक दिन पहले चली गयी थी। नीचे किराये दार थी जो भी 03.03.24 के दोपहर मे घर के मैन गेट पर ताला लगाकर गुना अपने घर चली गई। आज सुबह करीब 10.00 बजे की बात है मैं शादी से वापस घर आ रहा था तभी मुझे मेरे पडोसी फूलसिंह मेरोठा का फोन आया और उन्होने बताया कि तुम्हारे घर के मैन गेट के ताले टूटे हुये है। फिर मैं अपने घर पर पहुंचा जहां मेरे घर के मेन गेट के ताले टूटे हुये मिले घर के ऊपर वाले माले पर देखा तो कमरे के गेट के ऊपर की जाली टूटी मिली व घर के दरवाजे खुले मिले घर के अंदर का सामान बिखरा व गोदरेज के ताले टूटे मिले। मेरी गोदरेज मे मेरी पत्नि के पुरानी इस्तमाली जेवरात सोने एक हार, एक चेन, दो अंगुठी, कान के टाप्स, एक मंगलसूत्र, व नगदी करीब 40,000 रुपये नहीं थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फिर मैने नीचे जाकर देखा तो हमारे किराये दार प्रीती पटवर्धन के कमरे के गेट की जाली टूटी दिखी व घर के अंदर का सामान बिखरा दिखा व उनकी गोदरेज के ताले टूटे मिले। 
 फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपीगणों की तलाश शुरु की गई। दौराने विवेचना आरोपी  01. अनिता उर्फ अमिताभ पिता निरंजन कंजर उम्र 36 साल 02. हरिशंकर पिता धीरज सिंह बिजोरी 50 साल 03. कन्हैय्यालाल पिता जसंवत कंजर उम्र 40 साल 04. चरणसिंह पिता चंदनसिंह कंजर उम्र 36 साल सर्व निवासी लक्ष्मीनगर जोहर का डेरा कुम्भराज जिला गुना 05. शंकरलाल पिता धन्नालाल लोधा उम्र 29 साल गोंविदपुरा मृगवास जिला गुना जो थाना नरसिंहगढ के अपराध क्रमांक 346/24 धारा 457,380 भादवि में जेल में निरुद्ध आरोपी जिनसे पुछताछ में आरोपीगणों ने उक्त अपराध को करना स्वीकार किया गया जिनका माननीय न्यायालय से दिनांक 03.10.2024 को प्रोटक्शन वारण्ट जारी करवा कर  आरोपीगणों से चोरी गया सोनी चांदी का गया मशरुका किमती 350000/- रुपये विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय में दिनांक 04.10.2024 को पेश किया गया 

 *सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही में एसएचओ निरीक्षक रघुवीरसिंह धाकड व उनकी टीम सउनि सुधाकर प्रसाद दुबे , प्रआर. 813 समंदरसिंह ,आर. 293 महेन्द्र धाकड , आर. 334 दुष्यन्त एवं  सायबर टीम राजगढ की अहम भूमिका रही ।*