राजगढ़ जिले के कुरावर के पास मोइली कलां गांव में हाइवे किनारे शनिवार रात्रि को अज्ञात टैंकर द्वारा रात्रि का फायदा उठाकर किसानों के खेतो मे जहरीला और बदबू दार कैमिकल को खाली कर गया है,जिसके कारण उक्त कैमिकल से किसान की लगभग 100 फिट भूमि खराब हो गई,और उक्त भूमि पर लगे पेड़ पोधे और पशु चारा भी जल गया,साथ ही मिट्टी भी काली पड़ गई,वही इस कैमिकल से लगभग एक किलोमीटर दूरी तक खतरनाक बदबू आती हैं और एक दो वर्ष तक आती रहती हैं,इससे पूर्व भी तीज बड़ली हनुमान मंदिर के पास हाइवे किनारे जंगल में भी ऐसा कैमिकल खाली किया गया था,जिससे भी पेड़ पौधे जल गए,और बदबू से आवागमन करने वाले यात्री भी परेशान होते निकलते हैं,इधर ग्रामीण ग्राम मोइली और बिजोरि के किसानों ने आरोप लगाया हैं की यह केमिकल पीलूखेड़ी फेक्ट्री से निकलने वाला जहरीला केमिकल हैं और कंपनी के टैंकर यह खाली कर जाते हैं,वही फेक्ट्रियो के आसपास के गांवो में भी यह केमिकल के कारण किसानों की भूमि खराब हो गई हैं जिसमे फसल भी पैदा नहीं होती हैं और कुआ ट्यूबवेल का पानी खराब होता हैं जो पीने के लायक नही होता हैं,और अब हमारे खेतो में भी इसी स्थिति बनेगी,वही सभी किसानों ने शासन प्रशासन से उक्त मामले को लेकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की हैं,