दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर *दशहरा मैदान पर रावण दहन*
जीरापुर (सं.):- विजयादशमी का पावन पर्व नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में शारदीय नवरात्रा महोत्सव के समापन उपरांत बड़े धूमधाम से मनाया गया।
परम्परा अनुसार दशहरा मैदान पर बुराई के प्रतीक रावण के लगभग 35 फीट ऊंचे पुतले का नगर परिषद द्वारा आयोजित धुआंधार धमाके की आवाज आकर्षक आतिशबाजी के साथ दहन किया गया।
बड़ा रावला , किशनगढ़ मंदिर के भगवान के विमान ,श्री गणेश आदर्श रामलीला मण्डल से भगवान राम , लक्ष्मण , हनुमान , सुग्रीव ,अंगद , जामवंत सहित बानर सैना विराजमान होकर चल रही थी।
*पहली मर्तबा रावण सहित रावण सैना जुलूस में*
नगर परिषद द्वारा पहली मर्तबा ट्रेक्टर ट्राली में रावण कुंभकर्ण मेघनाथ सहित रावण की सैना भी जुलूस में शामिल हुई जो कि दशहरा मैदान पहुंची।
जहां पर हनुमान अंगद ने रावण पर घोंटें मारें तथा भगवान राम ने तीर चलाकर रावण का दहन किया।
*रावण के पुतले के दस की जगह नो सिर*
*रावण पुरा जल नहीं पाया*
रावण का पुतला पुरी तरह जल नहीं पाया जिसे दो व्यक्तियों द्वारा जाकर गिराया तब वह हिस्सा नीचे गिरने पर जला।
दशहरा मैदान में अव्यवस्था बनीं रही।
35 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दस सिर की जगह नौ सिर नजर आ रहे थे जो चर्चा का विषय बना रहा।
नगर परिषद द्वारा रावण दहन के पुर्व शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन करवाया गया जिसमें धुआंधार एवं धमाकेदार आतिशबाजी से परिसर गुंजायमान तथा आकर्षण का केंद्र रहा।
नगर परिषद द्वारा नपा अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों के लिए बैठक की स्पेशल व्यवस्था अलग से की गई थी। हालांकि वहां भी सामान्य व्यक्ति बैठे थे।
रावण दहन परिसर में पुलिस बल एवं नगर परिषद कर्मचारी सफाई संवरक्षक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से डटे रहे। परंतु भारी भीड़ परिसर में बनी रही जो अव्यवस्था का पर्याय बना रहा।
रावण दहन उपरांत परम्परा अनुसार सीता माता कि अग्नि परीक्षा एवं शमी पुजन हुआ।
तत्पश्चात गायत्री शक्तिपीठ पर विधायक हजारीलाल दांगी एवं नगरपरिषद पुर्व अध्यक्ष गोकरण वर्मा ने भगवान के विमान एवं राम लक्ष्मण हनुमान अंगद सुग्रीव जामवंत की पुजा एवं माला पहनाकर स्वागत किया जहां पर गायत्री शक्तिपीठ मुख्य ट्रस्टी गण देवनारायण दांगी व्यवस्थापक सुरजमल भावसार, ट्रस्टी प्रोफेसर राधाबल्लभ गुप्ता ट्रस्टी दिनेश जमींदार तथा जनप्रतिनिधियों ने भगवान की आरती उतारी।
इस पावन अवसर पर रामजी कि विजय पर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी।