पेंशनर्स के स्वत्वों का समय पर भुगतान हो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए - कलेक्टर
25 सेवानिवृत्त पेंशनर्स को सम्मान कर पीपीओ प्रदान किए गए
जिला पेंशन फोरम की बैठक आयोजित
राजगढ 14 अक्टूबर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी हमारी धरोहर है, उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। सेवानिवृत्ति उपरांत शासकीय सेवकों के स्वत्वों का समय पर भुगतान किया जाए। साथ ही उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डॉ. मिश्रा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पेंशन फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने पिछले माहों में सेवानिवृत्त हुए 25 कर्मचारियों का शाल, श्रीफल से सम्मान कर पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, जिला पेंशन अधिकारी श्री रामजी लाल गोलिया, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार नागर, प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी सहित जिले के पेंशनर्स उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन से निर्देश प्राप्त होते ही 70 साल से अधिक आयु वाले पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। शासकीय चिकित्सालयों में पेंशनर्स को सुविधा जनक चिकित्सा सुविधा मिले। उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिनांक भी नियत की जाए। उन्होंने कहा की प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएं, जिनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ आवश्यक रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी पेंशनर्स अपने पेन कार्ड से आधार नंबर अवश्य लिंक करा लें, ताकि उनसे अनावश्यक टैक्स की कटौती न हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी वेतन वृद्धि, समयमान, वेतनमान एवं ऐरियर इत्यादि का नियमानुसार भुगतान किया जाए। साथ ही पेंशनर्स की हर जायज समस्या का विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जाए। बैठक के अंत में पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल करने पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त किया गया।