ब्यावरा स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती गुरुवार को स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई।
इस दौरान भव्य चल समारोह निकाला गया। शाम 4.30 बजे शहर की अग्रवाल धर्मशाला से महाराजा अजमीढ़ महाराज की पूजा-अर्चना के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो शहर के पीपल चौराहा, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, नगर पालिका के सामने एबी रोड, पीपल चौराहा होते हुए पुन: अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा। जहां वरिष्ठजनों का सम्मान और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल सोनी सारंगपुर , स्वर्णकार विचार मंच अध्यक्ष बनवारी सोनी,
नगर अध्यक्ष संजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सोनी, मंदिर अध्यक्ष रामेश्वर सोनी, संरक्षक डॉ. ओपी सोनी, श्याम सोनी बोड़ा, गिरिराज सोनी, सत्यनारायण सोनी, उमा शंकर सोनी, नवनीत सोनी, विनोद सोनी जजावरा, सुभाष सोनी, कंचन सोनी, अनिता सोनी, मीना सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। मिडिया प्रभारी गोविन्द सोनी झालरापाटन मौजूद रहे। चल समारोह में महाराजा अजमीढ़ की झांकी और घुड़ सवारों के साथ बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरूष शामिल हुए। चल समारोह में महाराज अजमीढ़ की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। वहीं इस बार समाज द्वारा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में एक संदेश पर्यावरण को लेकर भी दिया। जिसमें एक पेड़ परिजनों के नाम लगाने और उसकी सेल्मी समाज को भेजने वाले को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने पेश किए फैंसी डे्रस और नृत्य
अजमीढ़ जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, गरबा, चेयर रेस, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जिसमें समाज के बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
एक शाम खाटू के नाम हुई भजन संध्या
अजमीढ़ जयंती की पूर्व संध्या पर शहर की अग्रवाल धर्मशाला में एक श्याम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या में भजन गायक सतीश अग्रवाल चाटूखेड़ा और श्याम किशोरी, कपिल सोनी, धीरज सोनी, गोविंद सोनी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गईं।