*
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंडावर में प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं,लेकिन लोगो को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलने से आक्रोशित होते नजर आ रहे हैं,
आपको बता दे की राजगढ़ जिले के 
ग्राम पंचायत मंडावर में प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत यह हैं की जो लोग पात्र और गरीब मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे लोगो को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिला हैं जबकि ये लोग इस योजना के शुभारंभ से लेकर आजतक इंतजार में बैठे हैं और जिम्मेदार लोग भी ,
पात्र लोगो इस बार आ जाएगा ऐसा झुंठा आश्वान देते आ रहे हैं,जबकि गांव में प्रधानमंत्री आवास में हर बार जो टारगेट आता है उसमे भी फेर बदल किया जाता हैं,जबकि शासन तो योजना दे रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी रहती हैं की गांव में पहले गरीब और मजदूर लोगो को योजना का लाभ देना चाइए ,इसी के चलते ग्राम पंचायत मंडावर में शुक्रवार को जनपद सदस्य मनोज सक्सेना भी ग्रामीण हितग्राहियों को लेकर पहुंचे थे,वही ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी समस्या रखी,इधर जनपद सदस्य ने भी मौजुद ग्रामीणों को आश्वासन दिया हैं की प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया,
वही सरपंच महेश मंडलोई और सचिव हीरालाल दांगी ने भी कहा की शासन की योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिया जाएगा,अभी हमारे कार्यकाल प्रधानमंत्री आवास का पहला टारगेट आया हैं ,जिसका नाम आया हैं उसे हम लाभ दे रहे हैं,
साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा की प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गांव में कोई व्यक्ति पैसे की मांग करते हैं तो उसकी सूचना हमे दे,कोई भी किसी को कोई पैसे न दे,
साथ ही जल्द ही गांव में अन्य निर्माण कार्य की रूप रेखा बनाई जाएगी,

*इनका कहना हैं*
मेने गांव के किसी हितग्राही के साथ भेदभाव नहीं किया हैं,और न में करूंगा,में जबसे सरपंच बना हुआ,तब से आवास योजना बंद थी,हाल में टारगेट आया हैं,ये लिस्ट भी ऊपर से आई हैं,हमने इसमें कोई बदलाव नहीं किया,हालांकि गांव में कई पात्र लोग अभी वेटिंग लिस्ट में ,टारगेट आने पर उन्हें भी पीएम आवास देंगे,बाकी अन्य लोग छूट गए,शासन द्वारा पोर्टल खुलेगा तो हम ईमानदारी के साथ नाम जोड़ेंगे।

 *महेश मंडलोई सरपंच मंडावर*