नाप तौल विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों की जांच की गई
राजगढ 26 अक्टूबर, 2024
नापतौल अधिकारी सुश्री मीना मंडल के द्वारा बताया गया कि त्यौहार के चलते विगत दो दिवस से नाप तौल विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों विभिन्न संस्थानों में जांच कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के अन्तर्गत पायी गयी अनियमितता के चलते संस्थानों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें नरसिंहगढ स्थित आई.आई.एफ.एल फाइनेंस गोल्ड लोन बैंक के पास परीक्षण बांट नहीं पाया गया। इसी तरह राजस्थान स्वीट्स के द्वारा कम तोल दिए जाने के कारण, ब्यावरा में सुठालिया रोड़ स्थित मेसर्स राधा कृष्णा मिल्क मावा पनीर प्लांट के द्वारा उपयोग कांटों का सत्यापन नहीं पाएं जाने पर एवं साई किराना स्टोर्स पर पीसीआर नियम के तहत पैकेज पर घोषणाएं पूर्ण रूप से अंकित नहीं होने पर प्रकरण बनाया गया है। इस तरह कुल 7 प्रकरण बनाएं गएं हैं। त्यौहार के चलते इसी तरह जांच की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।