उदभव नगर महाराष्ट्रीयन कॉलोनी के बच्चों ने स्वप्रेरणा से गुलमोहर वाटिका में श्रमदान कर समाज को दिया स्वच्छता का संदेश
****
राजगढ़। उदभव नगर महाराष्ट्रीयन कॉलोनी के बच्चों ने एक प्रेरणादायक पहल की है। लगातार दूसरे रविवार को बच्चों ने गुलमोहर वाटिका पार्क में योग कर अपने दिन की शुरुआत की। समाज में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों ने इसके बाद पार्क में श्रमदान भी किया, जिससे पार्क और अधिक सुंदर दिखाई देने लगा।
इस आयोजन के दौरान बच्चों ने आपस में चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया कि दीवाली के बाद सभी मिलकर "दीवाली मिलन" का आयोजन करेंगे। इस मिलन समारोह का उद्देश्य बच्चों को एकजुटता और सामुदायिक भावना से जोड़ना है।
इसके साथ ही अगले रविवार को एक विशेष निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका विषय "बच्चों के जीवन में सार्वजनिक पार्क का महत्व" रहेगा। यह प्रतियोगिता बच्चों में लेखन कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें सार्वजनिक स्थलों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराएगी।
बच्चों ने इस बार दीवाली पर स्थानीय कलाकारों का समर्थन करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि वे इस दीवाली पर केवल राजगढ़ के कलाकारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिए ही खरीदेंगे, ताकि स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके।
उद्भव नगर के बच्चों की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है और इससे यह संदेश मिलता है कि नई पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।