शत-प्रतिशत सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करने वाले हुए सम्मानित समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ 28 अक्टूबर, 2024
सोयाबीन उपार्जन में सहयोग नहीं करने वाले वेयर हाउस को एमडी से अनुमति लेकर ब्लैक लिस्टेड किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह उपस्थित रहें।
बैठक में समाधान ऑनलाईन की शिकायतों का विभागवार समीक्षा की। जनजाति कार्य विभाग, खाद्य विभाग व अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा
बैठक में मण्ड़ी सचिव ब्यावरा ने बताया कि जिले में अभी तक एक लाख 20 हजार मैट्रिक टन सोयाबीन जिले की मण्डियों में आई है।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि आपके अनुभाग क्षेत्र में आदेश जारी करें कि कोई भी व्यापारी जिन्होंने सोयाबीन का स्टॉक वेयर हाउस में कर रखा है। वह अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से अनुमति लेकर ही सोयाबीन को वेयर हाउस से बाहर निकाले। यह सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। सभी नोड़ल अधिकारी खरीदी केन्द्रों पर जाकर उपार्जन की व्यवस्था देखें।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन में कनिष्ठ यंत्री ऊर्जा विभाग श्री रवि कुमार बड़ोले, वितरण केन्द्र प्रभारी ऊर्जा विभाग श्री शिवांश त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री देवेन्द्र दिक्षीत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजगढ़ श्री पवन अवस्थी ने समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण करने पर कलेक्टर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने जिला मलेरिया अधिकारी व स्थापना बाबू की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति छात्रावासों का निरीक्षण करें, वहां की व्यवस्था देख मुझे फॉरमेट में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह दांगी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजगढ़ श्री रत्नेश श्रीवास्तव सहित सभी जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें।
समा क्रं./695/80/10/2024 ........00....... फोटो क्रक्