आर्मी रिटायर्ड जवान का गांव आने पर हुआ स्वागत:* *18 वर्ष की देश से सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी लखन रुहेला* *संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर
**
राजगढ़ जिले के बोड़ा से लेकर ग्राम चोरखेड़ी तक पांच किलो मीटर तक डी जे के साथ निकला जुलुश,माँ भारती के वीर सपुत राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम चोरखेड़ी निवासी किसान के बेटे लखन रुहेला भारतीय सेना में 18 वर्ष की अमूल्य सेवा पुर्ण कर सेवानिवृत होकर अपने गाँव चोरखेड़ी में प्रथम आगमन पर शनिवार को यादव कॉम्प्लेक्स बोड़ा से लेकर ग्राम चोरखेड़ी तक भव्य स्वागत यात्रा निकाली गई,आपको बता दे की इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया, यात्रा का बोड़ा में हर जगह स्वागत किया,वही बोड़ा पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार भगद की टीम द्वारा भी तिरंगा भेंट कर पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,इधर बोड़ा बस स्टेंड पर भी नगरवासियों द्वारा जोरदार स्वागत समारोह रखा गया,
जिसमे फाेजी लखन रुहेला के साथ साथ बोड़ा नगर और अन्य गांवो के सैनिकों का पुष्प माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया,जानकारी के अनुसार ग्राम चोरखेड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका सम्मान किया। उनके पहुंचने पर स्वागत रैली निकाली गई, जो गांव के प्रमुख मार्ग से होकर घर तक पहुंची।
इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।वही मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन किए और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया,इस दौरान गांव में पहुंचे के बाद जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचे सैनिक को परिवार जनों और माता पिता भाई बहन और अपनी पत्नी ने पुष्प माला पहनकर स्वागत सत्कार किया,वही फौजी लखन रुहेला की पत्नी ने भी सैनिक का मंगल तिलक लगाया और पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया,इधर इस समारोह में सम्मिलित हुए सभी युवाओं और आसपास के गांवो के लोगो का भी सैनिक के पिता जी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया,
इधर 18 साल की नौकरी से सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी लखन रुहेला ने भी युवाओं को देश की सेवा करने और माता पिता की सेवा करने हेतु जागरूक किया,इधर बोड़ा में आयोजित सम्मान मंच पर वरिष्ट लोगो ने भी संबोधित किया,और युवाओं को सेना में भर्ती होने एवं देश की सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया,इधर सैनिक लखन सिंह रुहेला जोरदार स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट किया,