---------‐-
राजगढ़ 03 नवम्बर 2024/ 
 उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय ने बताया कि सोशल मीडिया पर नकली डीएपी खाद के संबंध में वायरल वीडियो में विगत खरीफ सीजन 2024 में मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स यूनिट 2 ओस्तवाल ग्रुप से एनपी के 20-20 -0-13 खाद प्रदाय किया गया था. कृषक के पास इस खाद की शेष बची एक पैक एवं आधी खुली बोरी इस सीजन में उपयोग कर वीडियो बनाई गई है.  खरीफ सीजन में उक्त प्रदायक कंपनी के खाद के चार नमूने लिए गए थे जो कि मानक स्तर के पाए गए हैं. वर्तमान सीजन में प्रदायक कंपनी से उक्त खाद प्राप्त नहीं हो रहा है. रबी सीजन में उक्त प्रदायक खाद के चार नमूने लिए गए हैं.जिनके परिणाम अप्राप्त हैं. श्री मालवीय ने जिले के किसानों को आस्वस्त किया है कि उनको मानक गुणवत्ता का  खाद उपलब्ध कराया जाएगा . सैंपल अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने कहा है खाद निर्माण की तकनीकी ,अवयव एवं प्रयोग की जाने वाली सामग्री आदि की जानकारी से अवगत होने के बाद ही प्रमाणित सूचना का प्रसार किया जाए .खाद के संबंध में गलत सूचना फैलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी .