*
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम मंडावर में एक तरफ तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लाफरवाही
कह सकते हैं,तो दूसरी ओर जल जीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी कहने में कोई डर नही हैं,जब शासन से निर्माण कार्य के लिए लाखो करोड़ो रुपए की राशि दी जाती हैं तो जिम्मेदार लोग ठीक से कार्य क्यों नही कर पाते हैं,और जिसका नुकसान भोली भाली ग्रामीण जनता को उठाना पड़ रहा हैं,और राजनीतिक लोग बस चुनाव के समय ही ध्यान देते हैं बाकी तो कोई किसी को मतलब नही,कोई केसा ही काम करे चाहे घटिया निर्माण कर जाए,या फिर अधूरा काम कर राशि हड़प कर जाए तो भी किसी को कोई लेना न देना,और नुकसान बेचारे ग्रामीण गरीब लोगो को उठाना पड़ रहा हैं,आज हम बात कर रहे हैं ग्राम मंडावर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क की,जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ बोड़ा मार्ग पर स्थित ग्राम मंडावर में लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2014 में मुख्य मार्ग का निर्माण किया गया था,जिसमे उस समय के ठेकेदार ने ग्राम मंडावर के बड़ा गया से लेकर बस स्टेंड तक लगभग आठ सो मीटर की सीसी सड़क निर्माण किया गया था,जो काफी मजबूत बनाई है थी,हालांकि उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया था,जिसके कारण सीसी सड़क के दोनो साइड में सोल्डर भराई नही की,और न ही पक्की और बड़ी नाली का निर्माण भी नही किया गया,जिसका नुकसान अब ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा हैं,इधर बात की जाए सोल्डर की तो सीसी सड़क के दोनो ओर कोरे बनी हुई हैं और जिसमे आए दिन बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,और कई जगह तो बड़े बड़े गड्ढे भी हो गए जिसमे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता हैं,जबकि शासन द्वारा प्रत्येक तीन वर्ष में सड़क के रख रखाव और मरामत के लिए राशि जारी होती हैं लेकिन कोई ठिकाना नहीं हैं,

*पक्की सड़क को ऐसा खोदा की वाहन चालाक दुर्घटना का शिकार हो रहे*
ग्राम मंडावर में इस सीसी सड़क को पिछले वर्ष जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए बड़ा गोया,आयुष हॉस्पिटल के पास,और बस स्टेंड के पास सीसी सड़क को खोद कर पाइप लाइन तो डाल दी गई,लेकिन घटिया सामग्री लगाकर उक्त सकड़ को पूर्ण कर दी,जो एक महीने में उखड़ गई थी,अब सीसी सड़क में बीच नाली का रूप धारण कर चुकी हैं जिसमे आए दिन हादसे हो रहे हैं,वही बाइक इस नाली में उछल कर जंप मार कर गिरती हैं,जिसमे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ने पर बाइक तेज रफ्तार में फिसल रही हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन भ्रष्टाचार ऐसा हैं की कोई भी ध्यान नही देते हैं,हो सकता हैं कोई बड़ी घटना का इंतजार में अधिकारी बैठे हैं,,,