वन स्टॉप सेंटर जिला जेल में महिला बंदियों को मुख्यधारा में लाने हेतु जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
राजगढ 06 नवम्बर, 2024
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री श्याम बाबू खरे के मार्गदर्शन बुधवार को जिला जेल राजगढ में वन स्टॉप सेंटर जिला जेल में महिला बंदियों को मुख्यधारा में लाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महिला हिंसा, महिला हिंसा के बाद प्रभावित हो रहे परिवार के विषय में चर्चा की गईl महिला पुरुष कैदियों को वन स्टॉप सेंटर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रशासक श्रीमती रश्मी चौहान द्वारा दी गई।
क्या है वन स्टॉप सेंटर योजना
घर से लेकर दफ्तर तक, महिलाओं को लिंग के आधार पर कई बार भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता है। फिर चाहे वो, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक या फिर लिंग के आधार पर गर्भपात। इस तरह की घटनाओं को रोकने और इसके खिलाफ महिलाओं को मजबूती से खड़ा करने के मकसद से ही 'वन स्टॉप सेंटर योजना', जिसे 'सखी' नाम से भी जाना जाता है।
आपातकालीन सहायताओं
वन स्टॉप सेंटर के पास जैसे ही किसी महिला के साथ हुई हिंसा की शिकायत पहुंचती है तो वन स्टॉप सेंटर, 108 सर्विस, 100 और पीसीआर के साथ मिलकर नेशनल हेल्थ मिशन की मदद से महिला का बचाव करता है।
मेडिकल सहायता
पीड़ित महिला को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईडलाइन के तहत हर तरह की मेडिकल सहायता दी जाती है।
मानसिक काउंसलिंग
ऐसे मामलों में अक्सर महिलाएं मानसिक तौर पर भी टूट जाती हैं। इसलिए, वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिला के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था करता है।
वन स्टॉप सेंटर तक कैसे पहुंचे
देश के हर जिले में वन स्टॉप सेंटर बने हुए हैं। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं, पुलिस या फिर जिला कार्यक्रम अधिकारी की मदद से पीड़ित महिलाएं वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा पीड़ित महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। यह नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहता है।
जिले की गंभीर समस्या नातरा झगड़ा, बाल विवाह, बाल सगाई समस्या पर खुल कर चर्चा की साथ ही इस विषय पर कैदियो से सपथ भी दिलवाई की बाल विवाह, बाल सगाई नही करेगें l कार्यक्रम में पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती निशा करपे ने बाल अपराध, और उनकी गंभीरता पर प्रकाश डाला, पास्को एक्ट के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक श्री आर.के. मोहन उपाध्याय के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो सका। कार्यक्रम में जेल प्रमुख मुख्य प्रहरी श्री अमर सिंह सोलंकी, जेल शिक्षक श्री लखन चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर केस वर्कर श्रीमती स्मिता शुक्ला, पीएलवी श्री आनंद कार्प उपस्थिति रहे l