राजगढ 06 नवम्‍बर, 2024

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत गोघड़पुर में आयोजित 70 प्लस आयुष्मान कार्ड शिविर में पहुँच कर जायजा लिया। शिविर में 70 प्लस के लाभार्थी की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में एएनएम, पटवारी, ग्राम सेवक के आने की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की नल जल योजना अंतर्गत दिए गए नल कनेक्शन में गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है। समय पर पानी नहीं मिलता है। जिस पर उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शमशान के आसपास अवैध अतिक्रमण है,उसे हटाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार माचलपुर को दो दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ई-केवाईसी के नाम पर खाते से पैसे निकाल लिए हैं। जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी माचलपुर को जांच कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से राशन, बिजली, पीएम किसान सम्मान निधि सहित शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने गोघड़पुर गांव में जैविक खेती कर रहे किसान श्री श्रीलाल चौहान व श्री मदनलाल पाटीदार के खेत पहुंचकर जैविक खेती करने वाले साधन, जीवो अमृत, वर्मी कंपोस्ट, वर्मी वाश, गोमूत्र आदि का अवलोकन किया गया। उन्होंने किसानों से चर्चा की आप इस सीजन में कौन-कौन सी फैसले लग रहे हैं। उन्होंने किसानों से पूछा हैं कि जो उत्पादन आपको जैविक खेती से मिल रहा है। पहले आप रासायनिक खेती करते थे, उसमें और इसमें कितना अंतर आ रहा है। किसानों ने बताया की रासायनिक खेती से ज्यादा उत्पादन हम जैविक खेती में प्राप्त कर रहे हैं। क्योंकि हम जैविक खेती लगातार पिछले 5 वर्षों से करते आ रहे हैं । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री सुशील कुमार, उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजेश बागड़ी भी मौजूद रहे।