हिंदू धर्म में कहा जाता है कि गाय के अंदर 33 करोड़ देवी, देवता का वास होता है, राणा, करोसिया।* *ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।
*
*विश्व हिंदू परिषद द्वारा गोप अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर संकट मोचन कॉलोनी स्थित मां जालपा गौशाला में गौ माता का पूजन व अर्चन किया गया जिसमे प्रखंड मंत्री संतोष सिंह राणा ने गोप अष्टमी महत्व व उसकी धार्मिक मान्यता को लेकर अपने विचार प्रकट किए जिसमे उन्होंने बताया कि गोप अष्टमी के दिन ही श्रीकृष्ण ने गौचरण प्रारंभ किया था राणा ने आगे बताया कि गौ माता साक्षात जाग्रत देव है और एक मात्र जीव है जिसके दूध से लेकर गौमुत्र तक अमृत समान पवित्र है जो प्राणघातक बीमारियों में भी लाभ दायक माना गया है इस अवसर पर राजगढ़ जिले के जिला गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण तंवर ,जिला संत्संग प्रमुख गगन जी दुबे,जिला बल उपासना प्रमुख चेतराम गुर्जर,जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख हरीश सेन,प्रखंड संयोजक प्रकाश तंवर, प्रखंड सहसंयोजक जितेंद्र तंवर,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख लखन तंवर,प्रखंड सेवा प्रमुख रामदयाल तंवर प्रखंड सहसायोजक चंदन, नगर अध्यक्ष विशाल करोसिया, नगर मंत्री मनोज पुष्पद,नगर गौ रक्षा प्रमुख मनमोहन प्रजापति सूरज प्रजापति राजेश दुर्गेश जितेंद्र आदि विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*