बैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान महोत्सव और जलदेवता आरती*
*
राजगढ जिलेवासी नागरिकों से नेवज समग्र विकास समिति आग्रह करती है कि कल गुरुवार दिनांक 14 नवंबर 2024, सायं 6 बजे सूर्यास्त के समय राजगढ़ जिले के सभी नागरिक अपने अपने नगर के जलाशयों (नदी तालाब, कुआं, बावड़ी) पर जलदेवता की आटे के बने दीपक से जलशायो की आरती करके नदी, तालाब या जलाशयो पर दीपक को दीपदान करके जल में प्रवाहित करे,,,,,
साथ ही नेवज समग्र विकास समिति आग्रह करती है कि इसका भी ध्यान रखे की अपने जलाशय प्रदूषित नही हो साथ ही जलीय जीवों के लिए हानिकारक नदी, तालाब, कुआं में प्लास्टिक की पन्नी या हानिकारक केमिकल नही डाले,,,,
इसी क्रम में राजगढ़ में भी सभी घाटों पर बैकुंठ चतुर्दर्शी पर अपने घर से आटे के दीपकों से नागरिको द्वारा नेवज नदी में दीपदान और नेवज आरती की जाएगी,,,,,
नेवज समग्र विकास समिति द्वारा भी नेवज के छोटे पुल के नेवज तट पर आटे दीपक से दीपदान और नेवज आरती और नेवज मैया को चूनर, बिछुड़ी, और अन्य सुहाग का समान अर्पण किया जाएगा,,,,,
*राजगढ जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह है कि अपने अपने जलाशयों पर दीपदान और जलदेवता की आरती जरूर करे,,,,,*
साकेत शर्मा
अध्यक्ष
नेवज समग्र विकास समिति जिला राजगढ़