तलेन

मुकेश यादव

मो  नं  8878038801


नगर में रोहिंग्या( मल) मुसलमानों के आतंक से परेशान होकर नगर के हिंदू समाज  के समस्त छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों द्वारा रोहिंग्या पर कार्रवाई को लेकर बस स्टैंड पर दुकान बंद कर शांतिपूर्वक धरना दिया गया था धरना स्थल पर समझाने पहुंचे नायब तहसीलदार ने कहा कि आप लोग तो पढ़े लिखे हो तभी हिंदू संगठन के जवाबदारों ने कहा कि पढ़े लिखे हैं तभी तो शांति से बैठे हुए हैं इन रोहिंग्या (मल मुसलमानों से परेशान हो गए हैं  घरों में घुस जाते हैं चोरी करते हैं कहते हैं तो झगड़ा करते हैं किसी को 19 किसी को 25 बच्चे हैं इनको यहां से भगाया जाए उनके दस्तावेज की जांच की जाए यह लोग बांग्लादेशी है यहां नगर में इनको शरण दे रखी है हम शांति चाहते हैं इन रोहिंग्या मुसलमान ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है आदि मांगों का आवेदन एसडीएम रोहित  बमो रे को सोफा एक महीने मैं कार्रवाई का आश्वासन देने पर 2:30 बजे  धरना समाप्त किया गया  मांल्लेखनीय है कि दीपावली के दो दिन पूर्व( मल) रोहिंग्या समाज के द्वारा किए गए विवाद व 1 सप्ताह बाद नगर के रामचरण राठौर व्यापारी का सर फोड़ दिया था फर्जी दस्तावेज बनवाकर नगर में आए हुए हैं 2003 के पहले का इनका रिकॉर्ड देख लो यह लोग बांग्लादेशी मिलेंगे यह लोग आए दिन विवाद करने को लेकर नगर के व्यापारी व हिंदू समाज द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा था जिसमें 5 दिन में कार्रवाई करने कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में नगर बंद करने जैसे बिंदु ज्ञापन में दिए गए थे परंतु कार्रवाई नहीं होने से नगर के व्यापारी हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को नगर बंद कर धरना दिया जा रहा था जो सारंगपुर एसडीएम रोहित बमो रे धरना स्थल पर पहुंचे एक माह में कार्रवाई के आश्वासन के बाद ढाई बजे धरना समाप्त किया गया