*

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले कुंवर चैन सागर दूधी बांध से निकलने वाली नहर का पानी ताजपुरा और घीयाखेड़ी तक नहीं नही पहुंचा,मात्र 20 दिन में एक घंटे के लिए पानी आया था उसके बाद से किसानों के नहर में पानी नही देखा ,जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारी की अनदेखी के चलते कुंवर चैन सागर दूधी बांध का पानी ग्राम ताजपुरा तक नही पहुंच पाया हैं, ऐसे में किसानों का आरोप हैं की पिछले वर्ष बारिश कम होने से बांध में पानी एकत्रित नही हो पाया था जिसके कारण नहरे नही चल पाई थी ,जिसके कारण इन किसानों के खेत पूरा खाली था,और किसान कर्ज़ से परेशान थे,इधर इस वर्ष तो बहुत बारिश हुई और बांध भी पूरा लभालभ भरा हुआ हैं लेकिन जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार लोगो की अनदेखी के कारण आज ताजपुरा और घीया खेड़ी के किसान नहर में  पानी आने का इंतजार कर रहे हैं,और फसल बुआई तो कर दी लेकिन पानी नही आने से फसल नही उग पाई हैं,किसानों को आरोप हैं की विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारी कोई सुन नही रहे हैं,